टेल्को यूनियन मामले में अब सुनवाई सात को
संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. सुबह से दूसरे केस पर सुनवाई होती रही. शाम चार बजे जब टेल्को वर्कर्स यूनियन के केस का नंबर आया तो पटना से आये चंद्रभान सिंह के अधिवक्ता को पटना हवाई जहाज पकड़ने का समय […]
संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. सुबह से दूसरे केस पर सुनवाई होती रही. शाम चार बजे जब टेल्को वर्कर्स यूनियन के केस का नंबर आया तो पटना से आये चंद्रभान सिंह के अधिवक्ता को पटना हवाई जहाज पकड़ने का समय हो रहा था. इसके बाद केस में न्यायाधीश ने 7 जुलाई को 11 बजे सुनवाई का समय निर्धारित कर दिया. सुनवाई में भाग लेने के लिए टेल्को यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष सिंंह व कोषाध्यक्ष शमशेर खान रांची गये हुए थे. चंद्रभान सिंह की ओर से अधिवक्ता कमल नयन चौबे, अरुण सिन्हा, सीपी सिंह व एके दास पैरवी कर रहे हैं. इधर, विपक्षी खेमे से हर्षवर्द्धन सिंह भी टीम के साथ रांची पहुंचे हुए थे. विपक्षी खेमे की ओर से पूर्व महाधिवक्ता अनिल सिन्हा, अनूप मेहता, इंद्रजीत सिन्हा, आनंद सेन व नागमणि तिवारी पैरवी कर रहे हंै. हाइकोर्ट के डबल बेंच में हो रही है सुनवाईटेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव करवाये जाने के मामले में हाइकोर्ट के डबल बेंच में सुनवाई हो रही है. मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह व पीपी भट्ठ सुनवाई कर रहे हैं. विपक्षी खेमे की ओर से दायर याचिका पर पूर्व में न्यायाधीश ने टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर टेल्को यूनियन का चुनाव भी डीसी, एसपी के द्वारा करवाये जाने का आदेश दिया था. टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने उक्त आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी, जिसमें चुनाव के आदेश पर स्टे लगा दिया गया था.