टाटा मोटर्स गेट के समक्ष धरना आज
-नौकरी से वंचित किये गये कर्मचारी भाग लेंगे-धनुर्धर त्रिपाठी धरने का नेतृत्व करेंगेजमशेदपुर. प्रशिक्षण के नाम पर उत्पादन लेने के बाद टाटा मोटर्स में नौकरी से वंचित किये गये कर्मचारी मंगलवार को टाटा मोटर्स गेट के समक्ष प्रात: नौ बजे से धरना देंगे.धरना में सभी टरमिनेटेड व शोषित कर्मचारी शामिल होंगे. धरने का नेतृत्व भाजपा […]
-नौकरी से वंचित किये गये कर्मचारी भाग लेंगे-धनुर्धर त्रिपाठी धरने का नेतृत्व करेंगेजमशेदपुर. प्रशिक्षण के नाम पर उत्पादन लेने के बाद टाटा मोटर्स में नौकरी से वंचित किये गये कर्मचारी मंगलवार को टाटा मोटर्स गेट के समक्ष प्रात: नौ बजे से धरना देंगे.धरना में सभी टरमिनेटेड व शोषित कर्मचारी शामिल होंगे. धरने का नेतृत्व भाजपा नेता धनुर्धर त्रिपाठी करेंगे. त्रिपाठी ने बताया कि टाटा मोटर्स कंपनी में प्रशिक्षण के नाम पर उत्पादन करवाने के बाद जब मजदूरों को स्थायी करने की बारी आयी तो प्रबंधन ने किसी को फरजी प्रमाण पत्र, किसी को द्वितीय पुत्र के नाम पर बाहर कर दिया.