पाइन लाइन में लीकेज से गंदे पानी की आपूर्ति

किरीबुरू. किरीबुरू-मेघाहातुबुरू आवासीय क्षेत्रों में दूषित पेयजल आपूर्ति से आम जनता के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है. शहर में अनेक स्थानों पर पानी पाइप लाइन में लीकेज है. या अवैध कनेक्शन के कारण पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. जहां से नालियों, गलियों का दूषित पानी पाइप में प्रवेश कर आवासों में जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:05 PM

किरीबुरू. किरीबुरू-मेघाहातुबुरू आवासीय क्षेत्रों में दूषित पेयजल आपूर्ति से आम जनता के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है. शहर में अनेक स्थानों पर पानी पाइप लाइन में लीकेज है. या अवैध कनेक्शन के कारण पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी है. जहां से नालियों, गलियों का दूषित पानी पाइप में प्रवेश कर आवासों में जा रहा है, जिसे लोग पीने को मजबूर हैं. मेघाहातुबुरू में ठेकेदार एसोसिएशन के सामने का यह नजारा तो एक बानगी मात्र है.