चाईबासा व घाटशिला के लिए

हो भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराने का संकल्प फोटो डीएस 1 या ऋषि तिवारी 6-ओत गुरु लाको बोदरा की 28वीं पुण्यतिथि मनीसंवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में सोमवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति की ओर से ओत गुरु लाको बोदरा की 28वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. सर्वप्रथम समाज के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:06 PM

हो भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराने का संकल्प फोटो डीएस 1 या ऋषि तिवारी 6-ओत गुरु लाको बोदरा की 28वीं पुण्यतिथि मनीसंवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में सोमवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति की ओर से ओत गुरु लाको बोदरा की 28वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. सर्वप्रथम समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर युवा महासभा के जिला अध्यक्ष- सुरा बिरुली ने कहा कि लाको बोदरा बारंग क्षिति के जनक के साथ समाज के पथ प्रदर्शक थे. हो भाषा को भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करना उनका सपना था. उनके सपने को साकार करने की जिम्मेवारी समाज के युवाओं की है. हमे उनकी पुण्यतिथि पर संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके सपनों को साकार करायेंगे. इस अवसर पर दुगाई कुुंकल, उपेंद्र बानरा, शीला मुंदूइया, सदन गागराई, संगीत सामद, रवि सामद, साधु चरण बानरा, सीता कंडेयांग, शंकर सोय, वर्षा सांवैया, कुशल डांगिल, कृष्णा बिरुआ, लक्ष्मण बोदरा, मुकेश, कन्हाई तियू व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version