ईचागढ़ : पारा शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं

प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पारा शिक्षकों का वेतन विगत तीन माह से लंबित है़ वेतन नहीं मिलने के कारण पारा शिक्षकों का परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है़ इसकी जानकारी देते हुए झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ, ईचागढ़ के उपाध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि एक तो पारा शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:06 PM

प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पारा शिक्षकों का वेतन विगत तीन माह से लंबित है़ वेतन नहीं मिलने के कारण पारा शिक्षकों का परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है़ इसकी जानकारी देते हुए झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ, ईचागढ़ के उपाध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि एक तो पारा शिक्षकों का मानदेय काफी कम है और ऊपर से तीन-तीन माह तक मानदेय लंबित रहने से पारा शिक्षकों के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है़ उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के अलावा प्रखंड के सीआरपी व बीआरपी का वेतन भी दो माह से बकाया है़ संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष श्री दास ने कहा कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में जल्द ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मिलेगा.