कानून में भी बनायें भविष्य
विभूति भूषण मिश्रअधिवक्ता वकालत को शुरू से अच्छा पेशा माना जाता रहा है. इसके लिए आप स्नातक के बाद तीन साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं. इस क्षेत्र में कैरियर बनाना है, तो आजकल इंटर के बाद पांच साल का कोर्स शुरू हो गया है. अगर आप ने एलएलबी कर लिया है, तो तुरंत […]
विभूति भूषण मिश्रअधिवक्ता वकालत को शुरू से अच्छा पेशा माना जाता रहा है. इसके लिए आप स्नातक के बाद तीन साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं. इस क्षेत्र में कैरियर बनाना है, तो आजकल इंटर के बाद पांच साल का कोर्स शुरू हो गया है. अगर आप ने एलएलबी कर लिया है, तो तुरंत बार काउंसिल ऑफ झारखंड या जिस राज्य में हों वहां के बार काउंसिल से एक निश्चित फीस देकर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां से लाइसेंस मिल जाने के बाद आप किसी भी हाइकोर्ट में स्वतंत्र वकील के तौर पर काम कर सकते हैं. अगर अनुभव लेना है, तो आप किसी सीनियर वकील के अंदर में भी काम कर सकते हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट में काम करने के इच्छुक हों, तो किसी सीनियर वकील के अंदर में एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड की हैसियत से प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. वैसे यह तो रुचि की बात होती है, लेकिन इस समय देखें तो कारपोरेट लॉ का काफी अच्छा भविष्य है. कई विश्वविद्यालय में इसकी अलग से पढ़ाई होती है. अगर आप वकालत न करना चाहें, तो कानून की पढ़ाई कर सिविल सर्विस की परीक्षा के जरिये एडमिनिस्ट्रेशन लाइन में आ सकते हैं.