नृसिंहावतार व भक्त प्रह्लाद की कथा से द्रवित हुए श्रोता
फ्लैग:: धालभूम क्लब मैदान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ (फोटो: घालभूम क्लब के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भक्ति जीव के आंतरिक ताप को समाप्त कर उसे विनम्र बनाती है. किसी जीव पर प्रभु की कृपा का प्रमाण इसी के रूप में मिलता है कि उस पर सभी कृपा करने लगते हैं. उक्त बातें सोमवार […]
फ्लैग:: धालभूम क्लब मैदान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ (फोटो: घालभूम क्लब के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भक्ति जीव के आंतरिक ताप को समाप्त कर उसे विनम्र बनाती है. किसी जीव पर प्रभु की कृपा का प्रमाण इसी के रूप में मिलता है कि उस पर सभी कृपा करने लगते हैं. उक्त बातें सोमवार को धालभूम क्लब मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को संबोधित करते हुए वृंदावन से पधारे कथा वाचक भागवत किंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहीं. उन्होंने जड़ भरत, भक्त प्रह्लाद एवं नृसिंहावतार की कथा सुनायी. पहली बार झारखंड आये स्वामीजी ने प्रवचन में भक्ति के विभिन्न स्वरूपों की चर्चा करते हुए भक्तों के स्वभाव का वर्णन भी किया. मंगलवार को आयोजन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा साथ ही श्रीराम के अवतार की कथा भी होगी. कथा में ओमप्रकाश रिंगसिया, राजू सरायवाला, सांवरमल अग्रवाल, रामभगवान राय, गीगराज अग्रवाल, पं गोविंदराम शर्मा, सुरेश लोधा, सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संतोष शर्मा व संतोष चौधरी आदि मौजूद थे. कल गोशाला जायेंगे प्रवचनकर्ता अनुराग कृष्ण शास्त्री जी बुधवार को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रवचन करने से पूर्व श्री टाटानगर गोशाला का भ्रमण करने जायेंगे. वहां वे गोशाला समिति द्वारा संचालित गोसेवा का अवलोकन करने के साथ ही परिसर स्थित भारतमाता मंदिर की परिक्रमा भी करेंगे.