फ्लैग : किरण क्रिएशन की प्रदर्शनी का समापन आज हेडिंग:: जादूगोड़ा की चंदा सम्मानित (फोटो हैरी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकिरण क्रिएशन द्वारा आयोजित उत्सव प्रदर्शनी में मुसाबनी प्रखंड के जादूगोड़ा की पंचायत समिति सदस्य (पंसस) चंदा मुखी को सोमवार को सम्मानित किया गया. बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था समाधान की अध्यक्ष पूनम विग थीं. कार्यक्रम का संचालन करते हुए किरण क्रिएशन की संचालिका किरण साव ने संस्था का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि संस्था महिलाओं को तरक्की का मंच प्रदान करती है. मंगलवार को मेले के समापन समारोह में मानगो निवासी नेहा सिंह को सम्मानित किया जायेगा. अंतिम दिन विशेष छूट भी रहेगी. खुद शुरू किया व्यवसाय चंदा अपने घर पर अगरबत्ती व फिनाइल बनाने का काम करती है. उसने गांव की दो महिलाओं को रोजगार भी दे रखा है. चंदा ने बताया कि 1995 में शादी होकर वहां जादूगोड़ा आयी. उसके दो बच्चे भी हुए. अचानक 2004 को पति का देहांत हो गया. घर की तंगी को दूर करने के लिए इंटर पास चंदा जादूगोड़ा के सेंट्रल स्कूल के ऑफिस में काम शुरू करती है. वर्ष 2010 पंचायत चुनाव में नामांकन दर्ज करती है और जीत जाती है.
Advertisement
घाटशिला एडिशन के लिए उपयोगी खबर
फ्लैग : किरण क्रिएशन की प्रदर्शनी का समापन आज हेडिंग:: जादूगोड़ा की चंदा सम्मानित (फोटो हैरी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकिरण क्रिएशन द्वारा आयोजित उत्सव प्रदर्शनी में मुसाबनी प्रखंड के जादूगोड़ा की पंचायत समिति सदस्य (पंसस) चंदा मुखी को सोमवार को सम्मानित किया गया. बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था समाधान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement