फ्लैग ::: शिक्षक बहाली के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने की संभावना
हेडिंग:: प्राइमरी में 1194 तो मध्य में 668 आवेदन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बहाली चल रही है. अब तक पहली से पांचवीं क्लास तक के शिक्षकों के लिए कुल 1194 आवेदन पत्र आये हैं, जबकि छठी से आठवीं क्लास तक के लिए कुल 668 आवेदन आये हैं. सभी […]
हेडिंग:: प्राइमरी में 1194 तो मध्य में 668 आवेदन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बहाली चल रही है. अब तक पहली से पांचवीं क्लास तक के शिक्षकों के लिए कुल 1194 आवेदन पत्र आये हैं, जबकि छठी से आठवीं क्लास तक के लिए कुल 668 आवेदन आये हैं. सभी आवेदनों को अलग-अलग विषयवार और कोटिवार रखा जा रहा है. विभागीय विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से इसे लेकर खास तौर पर 3 टीम का गठन किया गया है. उक्त टीम द्वारा ही बहाली को लेकर आने वाले आवेदनों के साथ ही अन्य बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है. शिक्षक बहाली के लिए तय अंतिम तिथि में बदलाव की संभावना है. कारण है कि पूर्व में सामान्य केटेगरी के उम्मीद के लिए उम्र सीमा 36 साल तय की गयी थी, लेकिन इसमें 7 साल का बढ़ोतरी कर 43 तक दिया गया है. इस उम्र सीमा में बढ़ोतरी के बाद कई नये आवेदक भी आवेदन करेंगे. इसी वजह से उम्मीद है कि उनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाये. हालांकि, इसे लेकर अब तक विभाग की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. फिलहाल पहली से पांचवीं के लिए 4 जुलाई जबकि छठी से आठवीं क्लास के लिए 9 जुलाई को आवेदन की अंतिम तिथि तय की गयी है.