अपठित शिक्षा की खबर चाईबासा के लिए

न्यूमेरिकल की जगह सवाल पूछे गये थ्योरिटिकल, सादा कॉपी जमाफोटो दूबे जी संवाददाता, जमशेदपुर एमएससी की परीक्षा में हर दिन किसी ना किसी प्रकार की त्रुटियां सामने आ रही है. सोमवार को एमएससी का 14 वां पेपर था. सिलेबस के अनुसार इस पेपर में न्यूमेरिटिकल के सवाल पूछे जाने चाहिए, लेकिन परीक्षा में जब छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:06 PM

न्यूमेरिकल की जगह सवाल पूछे गये थ्योरिटिकल, सादा कॉपी जमाफोटो दूबे जी संवाददाता, जमशेदपुर एमएससी की परीक्षा में हर दिन किसी ना किसी प्रकार की त्रुटियां सामने आ रही है. सोमवार को एमएससी का 14 वां पेपर था. सिलेबस के अनुसार इस पेपर में न्यूमेरिटिकल के सवाल पूछे जाने चाहिए, लेकिन परीक्षा में जब छात्रों के सामने प्रश्न पत्र दिये गये तो उसमें थ्योरिटिकल सवाल थे. परीक्षा की तैयारी कर गये अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाया. प्रश्न पत्र देख कर कई परीक्षार्थियों की स्थिति ऐसी थी कि वे परीक्षा हॉल में ही रोने लगे. इसके बाद सबों ने विरोध स्वरूप सादी उत्तर पुस्तिका ही जमा कर दी. परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में इससे पूर्व भी सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जा चुके हैं. इसका प्रतिकूल असर रिजल्ट पर पड़ सकता है. करीम सिटी कॉलेज में ही एग्जामिनेशन कंट्रोलर मो. रेयाज को सभी परीक्षार्थियों ने सामूहिक रूप से एक आवेदन दिया और पूरी बातों का उल्लेख किया. सबों ने नये सिरे से परीक्षा लेने की मांग भी की.

Next Article

Exit mobile version