सोनारी : आर्मी सूबेदार की पत्नी ने लगायी फांसी
जमशेदपुर. सोनारी स्थित आर्मी कैंप में सूबेदार रण बहादुर हमाल की पत्नी गुमा कुमारी हमाल ने अपने ही क्वार्टर 26/1 में दुपट्टे की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर रात की है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. गुमा मूल रूप से काठमांडू की रहने वाली […]
जमशेदपुर. सोनारी स्थित आर्मी कैंप में सूबेदार रण बहादुर हमाल की पत्नी गुमा कुमारी हमाल ने अपने ही क्वार्टर 26/1 में दुपट्टे की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर रात की है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. गुमा मूल रूप से काठमांडू की रहने वाली थीं. इसलिए परिवार के लोग शव को लेकर काठमांडू रवाना हो गये. सोनारी पुलिस ने बताया कि गुमा का एक बेटा और एक बेटी है. बेटा काठमांडू में रहता है, जबकि बेटी न्यूजीलैंड में रहती है.