जुस्को कार्यालय के बाहर रोक के बावजूद सुभाष मित्तल उपवास पर बैठे
एसडीओ ने ज्ञापन लियाउचित कार्रवाई का दिया भरोसा जमशेदपुर : एसडीओ की रोक के बावजूद जुस्को कार्यालय के बाहर आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष मित्तल सोमवार को 48 घंटे के उपवास पर बैठे. श्री मित्तल बागबेड़ा-कीताडीह और आस-पास सफाई के नाम पर गड़बड़ी करनेवाले, भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करने और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग कर […]
एसडीओ ने ज्ञापन लियाउचित कार्रवाई का दिया भरोसा जमशेदपुर : एसडीओ की रोक के बावजूद जुस्को कार्यालय के बाहर आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष मित्तल सोमवार को 48 घंटे के उपवास पर बैठे. श्री मित्तल बागबेड़ा-कीताडीह और आस-पास सफाई के नाम पर गड़बड़ी करनेवाले, भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करने और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. खुले आसमान के नीचे सुभाष मित्तल का दिन बीता. इधर, जुस्को प्रबंधन ने सुभाष मित्तल के कार्यालय के बाहर बैठने की जानकारी जिला प्रशासन को दी. दो बजे धालभूम एसडीओ जुस्को कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सुभाष मित्तल से कार्यालय के बाहर बैठने का कारण पूछते हुए उनसे ज्ञापन लिया. एसडीओ ने उचित कार्रवाई का भरोसे दिलाया. इसके बावजूद श्री मित्तल ने उपवास नहीं तोड़ा. हालांकि देर रात वह घर चले गये थे.