सीकेपी के लिए रेल की खबर

सुवर्णरेखा एक्सप्रेस के बाथरूम में मिली नवजातखून से सनी प्लास्टिक में रख कर छोड़ दिया था (फ्लैग)मुख्य बातें-सफाईकर्मी को काम के दौरान मिली नवजात-पहले रेल अस्पताल फिर एमजीएम में हुआ उपचार-बागबेड़ा गाढ़ाबासा निवासी राजेश व तुलसी ने बच्ची को अपनायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोमवार दोपहर को टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस के बाथरूम में एक नवजात बच्ची मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:06 PM

सुवर्णरेखा एक्सप्रेस के बाथरूम में मिली नवजातखून से सनी प्लास्टिक में रख कर छोड़ दिया था (फ्लैग)मुख्य बातें-सफाईकर्मी को काम के दौरान मिली नवजात-पहले रेल अस्पताल फिर एमजीएम में हुआ उपचार-बागबेड़ा गाढ़ाबासा निवासी राजेश व तुलसी ने बच्ची को अपनायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोमवार दोपहर को टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस के बाथरूम में एक नवजात बच्ची मिली है. ट्रेन की सफाई करनेवाले प्राइवेट कर्मचारी राजेश को बच्ची प्लास्टिक में लिपटी मिली. इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गयी. रेल पुलिस ने खून से सने नवजात को रेल अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भेजा गया. रेल पुलिस के मुताबिक नवजात का कुछ ही घंटे पूर्व जन्म हुआ था. रेल पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए नवजात को बागबेड़ा गाढ़ाबासा निवासी राजेश समुद्री व तुलसी समुद्री को सुपुर्द कर दिया.

Next Article

Exit mobile version