रेल की खबर सीकेपी के लिए

झांझरा पुल के पास मालगाड़ी बेपटरीफ्लैग : कांड्रा. साढ़े सात घंटे ठप रही अपलाइन, डीआरएम ने दिये जांच के आदेशप्रभावित हुआ परिचालन-टाटा होकर चलने वाली अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ-बरकाकाना पैसेंजर को दो घंटे टाटा स्टेशन में रोका गया-राजधानी, जम्मूतवी, पुरुषोतम का सिंगल लाइन से परिचालन हुआफोटो 29 जीएमएच 1,2 व 3 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:06 PM

झांझरा पुल के पास मालगाड़ी बेपटरीफ्लैग : कांड्रा. साढ़े सात घंटे ठप रही अपलाइन, डीआरएम ने दिये जांच के आदेशप्रभावित हुआ परिचालन-टाटा होकर चलने वाली अप लाइन पर ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ-बरकाकाना पैसेंजर को दो घंटे टाटा स्टेशन में रोका गया-राजधानी, जम्मूतवी, पुरुषोतम का सिंगल लाइन से परिचालन हुआफोटो 29 जीएमएच 1,2 व 3 (क्षतिग्रस्त पोल)जमशेदपुर/गम्हरिया, संवाददाताचक्रधरपुर डिवीजन के कांड्रा और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच झांझरा पुल के समीप अप लाइन में एक आयरन ओर लदी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये. घटना सोमवार दोपहर दो बजकर दस मिनट की है. इस कारण रात साढ़े नौ बजे तक अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.घटना की सूचना मिलते ही टाटानगर एआरएम विनीत कुमार गुप्ता टेक्निकल टीम के साथ कांड्रा रवाना हुए. इसके बाद बोगियों को उठाने का शुरू किया गया. वहीं डीआरएम ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. इधर, टाटानगर स्टेशन पर दोपहर तीन बजे अलर्ट का सायरन बजाया गया. फिर टाटानगर से कांड्रा के लिए रिलीफ ट्रेन और टावर ट्रेन भिजवायी गयी.रॉक्सी से दुर्गापुर जा रही थी ट्रेनघटना के मुताबिक आयरन ओर लदी मालगाड़ी रॉक्सी से दुर्गापुर जा रही थी. लोको पायलट एस गुडि़या ने बताया कि कांड्रा स्टेशन पार करने के कुछ देर बाद कुछ खराबी होने पर मैंने गाड़ी स्लो करने का प्रयास किया. तभी एक जोर का झटका हुआ और दो बोगी बेपटरी हो गयी. एस गुडि़या ने बताया कि मालगाड़ी के हैंगिंग पार्ट से पटरी के समीप स्थित दो बिजली के पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गये.

Next Article

Exit mobile version