कन्वाई चालको के हक के लिए प्रदर्शन (फोटो दूबे जी -19)

-झामुमो जिला समिति की न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग -डीएलसी कार्यालय में एसडीओ की उपस्थिति में हुई वार्ता-आज टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को न्यूनतम मजदूरी देने संबंधी आदेश पत्र भेजा जायेगासंवाददाता,जमशेदपुर सोमवार झामुमो जिला समिति ने कन्वाई चालकों ने राज्य सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर उप श्रमायुक्त कार्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:06 PM

-झामुमो जिला समिति की न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग -डीएलसी कार्यालय में एसडीओ की उपस्थिति में हुई वार्ता-आज टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को न्यूनतम मजदूरी देने संबंधी आदेश पत्र भेजा जायेगासंवाददाता,जमशेदपुर सोमवार झामुमो जिला समिति ने कन्वाई चालकों ने राज्य सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर उप श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कन्वाई चालकों व झामुमो कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच एसडीओ आलोक कुमार भी वहां पहुंचे. इसके बाद डीएलसी कार्यालय में एसडीओ की उपस्थिति में उप श्रमायुक्त एवं झामुमो नेताओं के बीच वार्ता हुई. तय हुआ कि मंगलवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को न्यूनतम मजदूरी देने संबंधी आदेश पत्र भेजा जायेगा. झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि टाटा मोटर्स कन्वाई चालकों को कई वर्षों से न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही है. एक दिन (24 घंटे) की मजदूरी 204 रुपये दी जा रही है. जबकि 8 घंटे में 211.57 रुपये न्यूनतम मजदूरी देने का प्रावधान है. प्रबंधन को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी देनी होगी. प्रदर्शन झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, पूर्व सांसद सुमन महतो, शेख बदरुद्दीन, बाबर खान, महावीर मुुर्मू, ज्ञान सागर प्रसाद, दिनेश पांडेय, सविता सिंह, नीता सरकार, राज लकड़ा, महावीर मुर्मू, अरुण प्रसाद, सनातन माझी, बहादुर किस्कू, अजय रजक, लालटू महतो, सागेन पुरती, अमरनाथ चौबे, प्रीतम हेंब्रम, सुनील महतो, विशाल मुखी, नसर फिरदौसी, केएन ठाकुर, खुदू उरांव, मो. समर, सुरेश झा समेत बड़ी संख्या में चालक व झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version