बगैर वेतन के पढ़ा रहे बारहवीं के शिक्षक

वेतन की मांग पर मंत्री सरयू राय से मिले को-ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षकफोटो बीजेपी नाम से है एसाइनसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. बगैर वेतन के ही उन्हें पढ़ाना पड़ रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल से वेतन की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:06 PM

वेतन की मांग पर मंत्री सरयू राय से मिले को-ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षकफोटो बीजेपी नाम से है एसाइनसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. बगैर वेतन के ही उन्हें पढ़ाना पड़ रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल से वेतन की मांग की गयी, लेकिन वहां बताया गया कि वेतन के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. जबकि कॉलेज प्रबंधन की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति पर ही सवाल खड़ा किया गया है. बताया गया कि तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ आरके दास के वक्त में बहाली की प्रक्रिया के बगैर ही शिक्षक बहाल कर लिये गये थे. प्रबंधन की ओर से कहा गया सभी शिक्षकों को बहाली की प्रक्रिया से गुजरना होगा, इसे लेकर सभी शिक्षकों में आक्रोश है. इस मामले में सभी ने भाजपा कार्यकर्ता राकेश पांडेय के नेतृत्व में मंत्री सरयू राय से मुलाकात की और सकारात्मक पहल करने की मांग की. इस पर मंत्री सरयू राय ने जैक अध्यक्ष से इस मामले में बात की और जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version