कल बड़बिल चक्रधरपुर एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द

वरीय संवाददाता जमशेदपुरईस्ट कोस्ट रेलवे में डबल रेल लाइन निर्माण होने के कारण मेन लाइन में एनआइ वर्क किया जाना है. इस कारण पहली जुलाई को तीन जोड़ी ट्रेन रद्द की गयी हैं और दो जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी. इसमें ट्रेन संख्या 18404/18403 बड़बिल चक्रधरपुर बड़बिल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18416/28415 पुरी बड़बिल एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता जमशेदपुरईस्ट कोस्ट रेलवे में डबल रेल लाइन निर्माण होने के कारण मेन लाइन में एनआइ वर्क किया जाना है. इस कारण पहली जुलाई को तीन जोड़ी ट्रेन रद्द की गयी हैं और दो जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी. इसमें ट्रेन संख्या 18404/18403 बड़बिल चक्रधरपुर बड़बिल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18416/28415 पुरी बड़बिल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12278/12277 पुरी हावड़ा पुरी शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है.वहीं, ट्रेन संख्या 58131 राउरकेला संबलपुर पुरी पैसेंजर कटक पहुंचकर शॉर्ट टर्मिनेट होकर वापस चली जायेगी. यह ट्रेन संख्या 58132 बनकर पुरी संबलपुर राउरकेला पैसेंजर कटक से वापस लौटेगी. इसी तरह मंगलवार को ट्रेन संख्या 58001 हावड़ा पुरी पैसेंजर कुर्दा रोड में शॉर्ट टर्मिनेट हो जायेगी और ट्रेन संख्या 58002 कुर्दा रोड से पुरी संतरागाछी चलेगी. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने चक्रधरपुर डिवीजन के संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.

Next Article

Exit mobile version