परसुडीह में शांति समिति व पुलिस पब्लिक समन्वय समिति गठित करने की मांग
जमशेदपुर. उपायुक्त को ज्ञापन सौंप परसुडीह में मान्य शांति समिति एवं पुलिस पब्लिक समन्वय समिति गठित करने की मांग की गयी है. नंद किशोर ठाकुर, भरत सिंह, अंतु मार्डी, विजय विश्वकर्मा, धीरज यादव, राजेश चौबे, समर कुंडू ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि परसुडीह थाना में अभी तक शांति समिति और पुलिस […]
जमशेदपुर. उपायुक्त को ज्ञापन सौंप परसुडीह में मान्य शांति समिति एवं पुलिस पब्लिक समन्वय समिति गठित करने की मांग की गयी है. नंद किशोर ठाकुर, भरत सिंह, अंतु मार्डी, विजय विश्वकर्मा, धीरज यादव, राजेश चौबे, समर कुंडू ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि परसुडीह थाना में अभी तक शांति समिति और पुलिस पब्लिक समन्वय समिति का गठन नहीं किया गया है. एसडीओ ने एक सप्ताह पूर्व सभी थाना प्रभारियों को एक सप्ताह के अंदर दोनों समिति का गठन कर लेने का निर्देश दिया था, लेकिन एसडीओ के निर्देश की अनदेखी की जा रही है. वैसे लोग जिनका समाज से मतलब नहीं है उनसे मिल कर गुप्त रूप से पॉकेट संस्था बना कर कमेटी में नाम दर्ज कर अवैध समिति का गठन कर लिया गया है.