पाइप से घरों में पहुंच रहा गैस, सिलिंडर का झंझट खत्म फोटो है शनिवार का
कैसे काम करता है सिस्टमकॉलोनी के एक हिस्से में गैस प्लांट लगाया जाता है. यहां से कॉलोनी के सभी घरों में पाइप के जरिये एलपीजी गैस पहुंचता है. इससे लोगों को सहूलियत होती है. घरों में मीटर लगा दिया जाता है. आप जितना गैस इस्तेमाल करेंगे, उतना बिल भुगतान करना होगा. सिस्टम का लाभ * […]
कैसे काम करता है सिस्टमकॉलोनी के एक हिस्से में गैस प्लांट लगाया जाता है. यहां से कॉलोनी के सभी घरों में पाइप के जरिये एलपीजी गैस पहुंचता है. इससे लोगों को सहूलियत होती है. घरों में मीटर लगा दिया जाता है. आप जितना गैस इस्तेमाल करेंगे, उतना बिल भुगतान करना होगा. सिस्टम का लाभ * सिलिंडर लाने व पहुंचाने से मुक्ति* ट्रांसपोर्टिंग चार्ज नहीं लगता है* गैस सिलिंडर उपयोग करने पर कुछ गैस बच जाता है, लेकिन यहां जितना इस्तेमाल होगा उतना बिल भुगतान करना होगा. अतिरिक्त खर्च या गैस की बरबादी से मुक्ति. शहर में कहां है यह सिस्टम : विजया हेरिटेज (बारीडीह), श्रीनाथ होम्स (आदित्यपुर), आस्था हाइटेक (सोनारी), रॉक गार्डेन (टेल्को) व अन्य. वरीय संवाददाता, जमशेदपुर भोजन पकाने के लिए जरूरी लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) अब पाइप के माध्यम से घरों में पहुंचने लगा है. शहर में सबसे पहले बारीडीह स्थित विजया हेरीटेज में इंडेन गैस ने प्रयोग के तौर पर इस सिस्टम की शुरुआत की. हालांकि यहां सिस्टम की सफलता के बाद शहर के कई अन्य स्थानों पर इसे शुरू किया गया है. अब लोग इस सिस्टम को तेजी से अपना रहे हैं. इस सिस्टम में पानी की तरह आप नल खोलकर गैस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका कनेक्शन आपके किचन तक रहेगा. नयी सुविधा का लाभ लोग ले रहे हैं : अग्रवालइंडेन गैस की ओर से उपलब्ध कराये गये इस सिस्टम का लाभ लोग उठा रहे हैं. यह सुविधा सभी को उपलब्ध कराने के लिए हम तत्पर हैं. वर्तमान में फ्लैट में यह सबसे किफायती पड़ रहा है, जिसका लाभ लोग ले रहे हैं. -टीनू अग्रवाल, वितरक, इंडेन गैस