ताकि हर जगह एक साथ नामांकन हो. सीटें बढ़ने की मंजूरी जैसे ही मिलेगी, नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. गौरतलब है कि इन दिनों मेडिकल की सीटों पर नामांकन के लिए पहले तरण की काउंसेलिंग भी हो चुकी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जरूरत हुई, तो काउंसेलिंग फिर से हो सकती है. दरअसल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने रिम्स रांची की सीट 150 करने की मंजूरी तो दे दी है, पर एमजीएम तथा पीएमसीएच की सीट 100-100 की बजाय 50-50 रहने का जिक्र विभाग को भेजी चिट्ठी में किया है.
इसी आलोक में किसी परेशानी से बचने के लिए नामांकन पर रोक लगायी गयी है. हालांकि विभाग को पूरी उम्मीद है कि एमजीएम व पीएमसीएच के लिए 100-100 सीटों को मंजूरी मिल जायेगी. दरअसल इस उम्मीद की वजह एमसीआइ से हुई एक तकनीकी भूल भी है.

