profilePicture

भाजपाइयों ने आप नेताओं को दौड़ा कर पीटा

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो के आवास का घेराव करने पहुंचे पहुंचे आम आदमी पार्टी नेताओं की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गयी. घटना सोमवार की है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:31 AM
जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो के आवास का घेराव करने पहुंचे पहुंचे आम आदमी पार्टी नेताओं की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गयी. घटना सोमवार की है.

इसमें पार्टी की दो महिला कार्यकर्ता दुर्गा अग्रवाल और उषा रानी को चोट आयी है. घटना को लेकर आप नेताओं ने सांसद पर ज्ञापन फाड़ने और कार्यकर्ताओं से पिटवाने का आरोप लगाया है. वहीं सांसद के अनुसार वह उनलोगों की बातें सुनने गये थे. आप नेता व कार्यकर्ता बदसलूकी पर उतर आये. वे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ने लगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें खदेड़ा.

मंत्रियों के इस्तीफे की हो रही थी मांग
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी, पंकजा मुंडे और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग पर बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग गोलचक्कर से एक रैली निकली. इसके बाद सांसद आवास की ओर बढ़ी. सांसद आवास से करीब 20 मीटर दूर उन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद सभी ने नारेबाजी शुरू की. सांसद बाहर निकले और आप नेताओं से बात करने की कोशिश की. इसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं की पिटाई की.
सांसद व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत
घटना के बाद आप नेताओं ने पुलिस पर मूकदर्शक बनने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया. इसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो और उनके आवास पर मौजूद भाजपा के करीब 20-25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में शिकायत की. आप नेताओं ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी चंदन झा को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी आप के आलाकमान को दे दी गयी है. इस मामले में पार्टी बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगी. आप कार्यकर्ताओं में प्रेम कुमार, सुमंत चौधरी, राम दरश राय, शंभु सिंह, राजकुमार पासवान, विनोद कुमार, संदीप कुमार, शैलेंद्र पोद्दार, दुर्गा अग्रवाल, उषा रानी, समर कुंडू, इकबाल अंसारी, संतोष पासवान, शालिग्राम यादव, जावेद समेत अन्य उपस्थित थे.
क्यों बिगड़ी स्थिति
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर ज्ञापन देने सांसद आवास के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और नारेबाजी की. सभी ने सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाये. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये. सांसद के घर में प्रवेश करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं की पिटाई कर. इस दौरान समर कुंडू सड़क पर गिर गये.
मूकदर्शक बनी रही पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तय समय पर आप नेता सांसद के आवास पर पहुंचे. आवास तक पहुंचने से पूर्व उन्हें पुलिस ने रोक लिया. नारेबाजी के बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गये, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे. बताया जाता है कि पुलिस अगर तत्परता दिखाती, तो मारपीट की नौबत नहीं आती.
आप नेताओं के खिलाफ भाजपाइयों ने थाने में की शिकायत
भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष रतन महतो ने आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में शिकायत की है. शिकायत में बताया गया कि आप नेता जबरन सांसद के घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. रोकने पर कई कार्यकर्ता बाउंड्री फांद कर अंदर घुस गये. उन्होंने कुरसी टेबल तोड़ने के साथ ही गाली गलौज की और रतन महतो की सोने की चेन और पैसे भी छीन लिये. आप के करीब एक दर्जन नेताओं के खिलाफ शिकायत की गयी है.
हम सांसद आवास से काफी दूर पर नारे लगा रहे थे. सांसद बाहर निकले और उन्होंने ज्ञापन लेकर फाड़ कर फेंक दिया. वहीं अपने कार्यकर्ताओं को कहा – मारो इन्हें भगाओ यहां से. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमें मारा. उन्होंने हम पर पत्थर से भी हमला किया. हम इस घटना के खिलाफ चुप नहीं रहेंगे.
– सुमंत चौधरी, प्रवक्ता, आप
हमने आप कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वे गलत व्यवहार पर उतारू हो गये. वे हमें बार-बार ललकार रहे थे. हमने संयम का परिचय दिया, लेकिन जब दूसरी ओर से आप नेताओं ने गलत शब्दों का प्रयोग किया और आगे बढ़ने लगे, तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें वहां से खदेड़ा.
– विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version