राजनगर : हूल दिवस धूमधाम से मनाया गया
आरजेएन 1 – सिद्धू -कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण करते आजसू पार्टी कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र में हूल दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हूल दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी प्रखंड कमेटी की ओर से वरिष्ठ नेता दिलीप महतो की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में सिद्धू एवं कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया […]
आरजेएन 1 – सिद्धू -कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण करते आजसू पार्टी कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र में हूल दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हूल दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी प्रखंड कमेटी की ओर से वरिष्ठ नेता दिलीप महतो की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में सिद्धू एवं कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात मुख्य बाजार स्थित सिद्धू कान्हू की आदमकद मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर दिलीप महतो ने कहा कि अपनी माटी की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने वाले सिद्धू एवं कान्हू को भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से भी सिद्धू-कान्हू के पदचिह्न पर चलने का आह्वान किया.इस अवसर पर दिलीप महतो के अलावा भुकतू मार्डी, गुरुचरण महतो, वैद्यनाथ महतो, सिकंदर टुडू, दीपक महतो, श्रवण महतो, सालखन टुडू आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर आदिवासी दिशोम जाहेरगाढ़ कमेटी की ओर से हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी परंपरा के अनुसार राजनगर मुख्य बाजार स्थित आदमकद सिद्धू-कान्हू मूर्ति के पास जाहेरगाढ़ के नायके (पुजारी) विशु हेंब्रम के नेतृत्व में हडि़या पूजा की गयी. हडि़या पूजा करने के पश्चात सिद्धू कान्हू की मूर्ति पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर विशु हेंब्रम, नीमुराय हांसदा,अनिल मुर्मू, मागात टुडू, भुकतू मुर्मू, मोटू मुर्मू, गंगा सागर हेंब्रम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. हूल दिवस के अवसर पर कुमडीह गांव में भी आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आदिवासी ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुमडीह गांव के आसपास के ग्रामीणों ने मेला का आनंद भी उठाया.