अनशन के दूसरे दिन हेमा की तबीयत बिगड़ी ( फोटो हैरी 6)

संवाददाता, जमशेदपुर गदड़ा में घनी आबादी क्षेत्र में लगे दो मोबाइल टावर हटाने की मांग पर डीसी ऑफिस के समीप रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि, मंगलवार को अनशन पर बैठीं प्रदेश महासचिव हेमा घोष की तबीयत बिगड़ गयी, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से उनकी स्वास्थ्य जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर गदड़ा में घनी आबादी क्षेत्र में लगे दो मोबाइल टावर हटाने की मांग पर डीसी ऑफिस के समीप रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि, मंगलवार को अनशन पर बैठीं प्रदेश महासचिव हेमा घोष की तबीयत बिगड़ गयी, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से उनकी स्वास्थ्य जांच नहीं करायी गयी. दूसरी ओर सोमवार को एसडीओ के आदेश से बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किये जाने पर जब्त लाउड स्पीकर को मंगलवार को लौटा दिया गया. इधर, दूसरे दिन सभा को कई लोगों ने संबोधित किया तथा अपना समर्थन दिया. इस मौके पर रानी बेलदार, कंचन पात्रो, सोमवारी पात्रो, कविता रानी दास, सुनीता पात्रो, जयंती पात्रो, रानी टुडू, वीणा लोहार, मनोज बरुआ व पीडि़त परिवार की सदस्य अंशु देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. दंडाधिकारी तैनात. एसडीओ के आदेश से आमरण अनशन पर तीन पॉलियों में दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह को वरीय दंडाधिकारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version