आजसू नेताओं ने किया सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण ( फोटो हैरी 1)
संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह चौक में आजसू नेताओं ने सिद्ध- कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व आजसू नेता सचिन प्रसाद के नेतृत्व में आजसू नेताओं ने जुलूस निकला. जुलूस में विधायक प्रतिनिधि मनिक मल्लिक, राजेश चौबे, धरन साहू, शंकु भट्टाचार्य, आनंद स्वर्णकार, राजेंद्र सोनकर, मनोज अग्रवाल, वारिस खान आदि उपस्थित थे.
संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह चौक में आजसू नेताओं ने सिद्ध- कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व आजसू नेता सचिन प्रसाद के नेतृत्व में आजसू नेताओं ने जुलूस निकला. जुलूस में विधायक प्रतिनिधि मनिक मल्लिक, राजेश चौबे, धरन साहू, शंकु भट्टाचार्य, आनंद स्वर्णकार, राजेंद्र सोनकर, मनोज अग्रवाल, वारिस खान आदि उपस्थित थे.