रेल की खबर सीकेपी के लिए
बेंगलुरु एक्सप्रेस से बेहोशी हालत में युवक मिला (30कुमार आनंद1 )- एमजीएम अस्पताल में कराया गया भरती – देर रात तक युवक को नहीं आया था होशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवैयप्पनाहल्ली (बेंगलुरु)-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस से मंगलवार को टाटानगर स्टेशन पर 45 वर्षीय युवक को बेहोशी हालत में उतारा गया. स्टेशन मैनेजर की सूचना पर रेल पुलिस ने […]
बेंगलुरु एक्सप्रेस से बेहोशी हालत में युवक मिला (30कुमार आनंद1 )- एमजीएम अस्पताल में कराया गया भरती – देर रात तक युवक को नहीं आया था होशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवैयप्पनाहल्ली (बेंगलुरु)-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस से मंगलवार को टाटानगर स्टेशन पर 45 वर्षीय युवक को बेहोशी हालत में उतारा गया. स्टेशन मैनेजर की सूचना पर रेल पुलिस ने युवक को टाटा रेलवे अस्पताल में भरती करवाया. वहां से उसे एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. युवक के पास से पहचान संबंधी कुछ नहीं मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. मंगलवार देर रात तक उसे होश नहीं आया था. वैयप्पनाहल्ली-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में नशा खुरानी की पहली घटना है. टाटानगर रेल थाना में अज्ञात नशाखुरानी गिरोह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.