चाईबासा व घाटशिला के लिए
झारखंड ग्रामीण बैंक में हड़ताल, 7 करोड़ का कारोबार प्रभावित (30 मनमोहन 8)फ्लैग- पेंशन, वेतन समझौता समेत अन्य मांगों को लेकर बंद रही कोल्हान की 81 शाखाएंउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आ ान पर मंगलवार को देश भर के ग्रामीण बैंकों में हड़ताल रही. कोल्हान में हड़ताल के कारण करीब […]
झारखंड ग्रामीण बैंक में हड़ताल, 7 करोड़ का कारोबार प्रभावित (30 मनमोहन 8)फ्लैग- पेंशन, वेतन समझौता समेत अन्य मांगों को लेकर बंद रही कोल्हान की 81 शाखाएंउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आ ान पर मंगलवार को देश भर के ग्रामीण बैंकों में हड़ताल रही. कोल्हान में हड़ताल के कारण करीब सात करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. कोल्हान में झारखंड ग्रामीण बैंक की सभी 81 शाखाएं बंद रहीं. बैंक कर्मचारियों ने अपने-अपने शाखा के समक्ष धरना दिया. क्लीरिंग डे होने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजय पांडेय ने बताया कि सरकारी-राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को भी पेंशन मिलनी चाहिए. इसे लेकर हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी गयी. सुप्रीम कोर्ट ने मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से जवाब देने को कहा. सरकार इस मामले को टालमटोल कर रही है. वेतन वृद्धि-समझौता ग्रामीण बैंकों में लागू नहीं किया जा रहा है. ऑल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले बैंक की चार फोरम ऑफिसर्स एसोसिएशन, एआइबीओसी, एआइबीइए, बीइएफआइ के आ ान पर हड़ताल को सफल बनाया गया. श्री पांडेय ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो वे फिर से हड़ताल पर जायेंगे. प्रदर्शन में अधिकारी संघ के महासचिव डीएन पांडेय, संयुक्त सचिव संजय पांडेय, इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वर्मा, संगठन सचिव अरुण शर्मा, सीपी सहाय, अजय सिंह, नौशाद कलाम, असलम हुसैन, वाजिद अली सहित काफी संख्या में यूनियन सदस्य मौजूद थे.