सीकेपी व जादूगोड़ा से जुड़ी खबर

पे फोन बकायेदारों पर होगा केस, नोटिस जारीजमशेदपुर. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह के निर्देश पर पे फोन का बकाया रखनेवालों को नोटिस जारी किया गया है. भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर करने की चेतावनी दी गयी है. बकायेदारों में साकची की रंजीता कौर, तपन कुमार घोष, चाईबासा के टोलगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:05 PM

पे फोन बकायेदारों पर होगा केस, नोटिस जारीजमशेदपुर. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह के निर्देश पर पे फोन का बकाया रखनेवालों को नोटिस जारी किया गया है. भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर करने की चेतावनी दी गयी है. बकायेदारों में साकची की रंजीता कौर, तपन कुमार घोष, चाईबासा के टोलगो साई, चक्रधरपुर के तौसिफ अहमद, घाटशिला के हिमाद्री कुंडू, जादूगोड़ा के संजीव कुमार कालिंदी, बिष्टुपुर के सुरज कुमार, चाकुलिया के लोकल पीसीओ, टाटानगर के अजय कुमार सिंह राठौर, मानगो के विजय कुमार सिन्हा, सुशील कुमार सिन्हा, गोलमुरी के केलारी शंकर राव, साकची के गुरदीप सिंह के नाम शमिल हैं. बकायेदारों पर 11 हजार से लेकर 46 हजार रुपये तक का बकाया है.