चाईबासा व घाटशिला के लिए

एनएच-33 में छोटा हाथी पलटने से बच्चे समेत तीन घायल (दुबे जी)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच-33 स्थित पंची गांव के पास छोटा हाथी पलटने से एक किशोर समेत तीन लोग घायल हो गये. घायल में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घायलों में विजय सुंडी (15), सोमवारी तथा सुकुमती सुंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:05 PM

एनएच-33 में छोटा हाथी पलटने से बच्चे समेत तीन घायल (दुबे जी)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच-33 स्थित पंची गांव के पास छोटा हाथी पलटने से एक किशोर समेत तीन लोग घायल हो गये. घायल में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घायलों में विजय सुंडी (15), सोमवारी तथा सुकुमती सुंडी शामिल हंै. सुकुमती बुरी तरह से घायल है. चिकित्सकों ने सुकुमती को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह पर शिफ्ट करने की सलाह दी है. तीनों चितननिका गांव के रहने वाले हैं. घायलों ने बताया कि सभी छोटा हाथी से चाईबासा जा रहे थे. तेज रफ्तार के कारण छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version