यूपी में हवा निम्म दबाव, बारिश की संभावना
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउत्तर प्रदेश के ऊपर वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव के कारण चक्रवात की स्थिति उत्पन्न हुई है. इस कारण शहर व आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गयी है. बारिश के कारण मंगलवार को तापमान सामान्य और आर्द्रता भी अपेक्षाकृत कम रही. सुबह बर्मामाइंस, गोलमुरी, तो शाम को साकची […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउत्तर प्रदेश के ऊपर वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव के कारण चक्रवात की स्थिति उत्पन्न हुई है. इस कारण शहर व आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गयी है. बारिश के कारण मंगलवार को तापमान सामान्य और आर्द्रता भी अपेक्षाकृत कम रही. सुबह बर्मामाइंस, गोलमुरी, तो शाम को साकची समेत अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. इस दिन 3.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा का निम्न दबाव और गहराने की संभावना है. इससे चक्रवात मजबूत होने के साथ ही झारखंड की ओर बढ़ भी सकता है. अत: अगले तीन-चार दिन तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्यत: 34.3 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता अधिकतम 90 और न्यूनतम 61 प्रतिशत रही. बुधवार को अधिकतम तापमान 34.0 और न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.