परसुडीह मंडल ने शहीदों को नमन किया-फोटो हैरी की
जमशेदपुर: परसुडीह मंडल भाजपा ने 160वीं संताल हूल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पार्षद स्वपन कुमार मजुमदार उपस्थित थे. सर्वप्रथम हलुदबनी चौक में जाकर अतिथि व मंडल भाजपा के सदस्यों ने वीर शहीद सिदो-कान्हू की आदमकद मूर्ति को माल्यार्पण कर […]
जमशेदपुर: परसुडीह मंडल भाजपा ने 160वीं संताल हूल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पार्षद स्वपन कुमार मजुमदार उपस्थित थे. सर्वप्रथम हलुदबनी चौक में जाकर अतिथि व मंडल भाजपा के सदस्यों ने वीर शहीद सिदो-कान्हू की आदमकद मूर्ति को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य-राजकुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की जीवनी से हमें सबक लेना चाहिए. वीर सिदो-कान्हू ने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ हूल-क्रांति का आगाज किया था. आज के परिदृश्य में सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रुप से मजबूत होने की जरूरत है. अपने से कमजोर को भी हमें आगे बढ़ाने की जरूरत है. इस अवसर पर मुखिया प्रकाश सांडिल, मंडल अध्यक्ष- पंकज सिन्हा, मेघलाल टुडू, ढाडू हेंब्रम, सुजीत अंबष्ट, त्रिदेव चटराज, सुमन पांडेय, बबलू श्रीवास्तव, रामप्रसाद, रवींद्र सिंह, अमित कुमार, मुकेश महतो, अरुण कुमार दास, अंतु मार्डी, बुलबुल मार्डी, शिव प्रसाद व पार्टी के अन्य शामिल थे.