सिदो-कान्हू ने देश में क्रांति का आगाज किया था: सरयू राय – फोटो मनमोहन की

जमशेदपुर: मानगो-डिमना स्थित सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में चांद-भैरो सभागार में 160वीं संताल हूल दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय मौजूद थे. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सरयू राय समेत समाज के गणमान्य लोगों ने सिदो-कान्हू के तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:05 PM

जमशेदपुर: मानगो-डिमना स्थित सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में चांद-भैरो सभागार में 160वीं संताल हूल दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय मौजूद थे. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सरयू राय समेत समाज के गणमान्य लोगों ने सिदो-कान्हू के तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मंत्री सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि सिदो-कान्हू ने अंग्रेजों के अन्याय एवं शोषण के खिलाफ अपनी वीरता, साहस, सैनिक नेतृत्व की मिसाल कायम किया. अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंककर पूरे देश में क्रांति का आगाज किया. इस तरह वीर अमर शहीदों ने पूरे भारत में क्रांति को मार्गदर्शन किया. उन्होंने स्कूल में चहारदीवारी व विद्यालय भवन बनाने में मदद करने की बात कही. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि-संध्या नंदी,ट्रस्ट के अध्यक्ष-मंगल मुर्मू, उपाध्यक्ष-गोपाल चंद्र दास, दीपक मुर्मू, उप सचिव-खेत्रो मोहन टुडू, मोना टुडू, शंकर दत्ता, मानु माझी, सुकलाल टुडू, प्रधानाध्यापिका-एस बनर्जी, राजेश सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version