भुइयांडीह : महादलित विकास संघ ने वीर शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि अप्रित किया- फोटो दूबे जी की
जमशेदपुर: भुइयांडीह तीन मुहानी चौक में महादलित विकास संघ ने 160वीं हूल दिवस समारोह मनाया. सर्वप्रथम वीर सिदो-कान्हू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर अंबेदकर विचार मंच के संयोजक शंभु मुखी डंंुगरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच के अध्यक्ष-चंदन कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री मुखी […]
जमशेदपुर: भुइयांडीह तीन मुहानी चौक में महादलित विकास संघ ने 160वीं हूल दिवस समारोह मनाया. सर्वप्रथम वीर सिदो-कान्हू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर अंबेदकर विचार मंच के संयोजक शंभु मुखी डंंुगरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच के अध्यक्ष-चंदन कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री मुखी ने कहा कि शहीदों की बलिदान के पीछे की बातों को जानने व समझने की जरूरत है. उनके बताये व दिखाये राह पर हमें चलने की जरूरत है. इस अवसर पर संतोष कुमार कालिंदी, छोटेलाल राम, विनोद राम, चंदन भुइयां, राजकुमार दास, रंजीत मुखी, विनय राम, प्रकाश पासवान, सन्नी कुमार, राजू भुइयां, घनश्याम महानंद, गोपाल कच्छप, रवि महापात्रो, सुरा गागराई, अजय राम, आकाश मुंडा, रवि निषाद, कृष्णा रजक, संजय कालिंदी, अमन, सुशील कुमार व अन्य उपस्थित थे.