गीतांजलि एक्सप्रेस में नोटों से भरा दो बोरा बरामद (30 के आनंद 2)

– छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव स्टेशन की घटना – नोट असली है या नकली हो रही जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (12859) से आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को नोटों से भरे दो बोरा जब्त किया. बोरे में सबी हजार-हजार के नोट थे. आरपीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना पर छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव स्टेशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

– छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव स्टेशन की घटना – नोट असली है या नकली हो रही जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (12859) से आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को नोटों से भरे दो बोरा जब्त किया. बोरे में सबी हजार-हजार के नोट थे. आरपीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना पर छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव स्टेशन पर औचक छापेमारी की. इस दौरान बर्थ के नीचे छुपाकर रखे गये दो बोरे जब्त किये गये. यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है. हालांकि इस बोरे पर किसी ने दावेदारी नहीं की है. बरामद नोट असली है या नकली, इसकी जांच की जा रही है. छापेमारी के दौरान आरपीएफ टीम ने बोगी में बैठे कई यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन अधिकांश यात्री ने अनभिज्ञता जतायी.गीतांजलि और नीलांचल रिशिड्यूल जमशेदपुर. हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस मंगलवार को दो घंटे और पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे रिशिड्यूल होकर चली. इस कारण हजारों यात्री परेशान हुए.

Next Article

Exit mobile version