एसडीएसएम में हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता
फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम में हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को ग्रुप अ और ब में बांटा गया था. ग्रुप अ में पहली और दूसरी जबकि ग्रुप ब में तीसरी से पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने […]
फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम में हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को ग्रुप अ और ब में बांटा गया था. ग्रुप अ में पहली और दूसरी जबकि ग्रुप ब में तीसरी से पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने अपनी कविता के जरिये बसंत का स्वागत किया, तो कुछ बच्चों ने समय के महत्व को बताया. कुछ ने अपनी गरमी की छुट्टी में बिताये पलों को कविता के माध्यम से पेश किया तो कुछ बच्चों ने अपने खिलौने के बारे में बताया. कार्यक्रम में जूनियर सेक्शन की संयोजिका मीरा पाल और हिंदी की संयोजिका पी शशि की भूमिका अहम रही. कार्यक्रम के दौरान ग्रुप अ में पहले स्थान पर 2 अ जबकि दूसरे स्थान पर 2 ब की टीम रही. जबकि ग्रुप ब में पहले स्थान पर 5 अ, दूसरे स्थान पर 5 ब जबकि तीसरे स्थान पर 3 स के बच्चे रहे. सबों को पुरस्कृत किया गया.