बोड़ाम : वृद्धा ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

पटमदा. बोड़ाम थाना के बांकादा गांव में सोमवार व मंगलवार की रात वृद्ध महिला शंकरी रजक (65) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की. महिला के भाई श्री रजक ने पुलिस को बताया कि उसकी दीदी शंकरी रजक की पिछले कई दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी. सोमवार व मंगलवार की रात अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

पटमदा. बोड़ाम थाना के बांकादा गांव में सोमवार व मंगलवार की रात वृद्ध महिला शंकरी रजक (65) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की. महिला के भाई श्री रजक ने पुलिस को बताया कि उसकी दीदी शंकरी रजक की पिछले कई दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी. सोमवार व मंगलवार की रात अपने घर के आंगन में स्थित जामुन पेंड के सहारे अपनी साड़ी को गला में लपेट कर उसकी दीदी ने फंसी लगा ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .