मेहंदीपुर बालाजी के हवन उत्सव की तैयारियां जोरों पर
(फोटो मेहंदीपुर बालाजी के नाम से सेव है)15 अगस्त को होगा आयोजनजमशेदपुर. श्रीराम जानकी सेवा मंडल की ओर से प्रस्तावित मेहंदीपुर बालाजी के हवन उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन 15 अगस्त को बिष्टुपुर राममंदिर प्रांगण में होना है. मेहंदीपुर धाम के साधक सेवादार छोटे महाराज के सान्निध्य में सारे अनुष्ठान संपन्न […]
(फोटो मेहंदीपुर बालाजी के नाम से सेव है)15 अगस्त को होगा आयोजनजमशेदपुर. श्रीराम जानकी सेवा मंडल की ओर से प्रस्तावित मेहंदीपुर बालाजी के हवन उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन 15 अगस्त को बिष्टुपुर राममंदिर प्रांगण में होना है. मेहंदीपुर धाम के साधक सेवादार छोटे महाराज के सान्निध्य में सारे अनुष्ठान संपन्न होंगे. कार्यक्रम का आगाज बालाजी के शृंगार के साथ होगा, जिसके बाद आयोजक परिवार के सदस्य स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ मिल कर सुंदरकांड का पाठ करेंगे तथा सरकार को चोला चढ़ायेंगे. शाम को भजन कार्यक्रम होगा और सरकार को सवामनी प्रसाद का भोग लगाया जायेगा. इस एक दिवसीय आयोजन की तैयारियों में संस्था के कैलाश सरायवाला, महेश गोयल, रमेश अग्रवाल, राजेश गर्ग, रवि तोदी, आभाष मूनका आदि लगे हुए हैं.