110 श्रद्धालु आज रवाना होंगे अमरनाथ यात्रा पर
ट्रेन से जायेंगे शिव शक्ति परिवार के श्रद्धालु जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित शिव शक्ति परिवार की ओर से 110 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जमशेदपुर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो रहा है. शिवशक्ति परिवार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दल में शामिल श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के साथ ही […]
ट्रेन से जायेंगे शिव शक्ति परिवार के श्रद्धालु जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित शिव शक्ति परिवार की ओर से 110 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जमशेदपुर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो रहा है. शिवशक्ति परिवार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दल में शामिल श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के साथ ही मां खीर भवानी, बाबा शिवखोड़ी एवं मां वैष्णो देवी के भी दर्शन करेंगे. शंकर तिवारी के नेतृत्व में जा रहा उक्त दल में शामिल 95 पुरुष एवं 15 महिलाएं बुधवार रात्रि जालियांवाला बाग ट्रेन से टाटानगर से रवाना होगा.