दो स्कूटी भिड़े,तीन घायल (फोटो : मनमोहन क ा 9, 10 )
संवाददाता,जमशेदपुर साकची लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पास दो स्कूटी भिड़ गयी. जिससे तीन लोग जख्मी हो गये. सभी लोगों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. घायल होने वालोंं में डॉ ए.अहमद, मो.समीर और मो.आबिद शामिल हैं. घटना मंगलवार की है. डा. अहमद ने बताया कि वह राजमहल का रहने वाला है. स्कूटी से रोजा […]
संवाददाता,जमशेदपुर साकची लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पास दो स्कूटी भिड़ गयी. जिससे तीन लोग जख्मी हो गये. सभी लोगों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. घायल होने वालोंं में डॉ ए.अहमद, मो.समीर और मो.आबिद शामिल हैं. घटना मंगलवार की है. डा. अहमद ने बताया कि वह राजमहल का रहने वाला है. स्कूटी से रोजा का सामान लेने के लिए साकची बाजार जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी पर सवार समीर ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों स्कूटी सवार गिर कर जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गयी. बाद में लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल को अस्पताल ले गये. इलाज के बाद सभी घर चले गये. ———————-गरमनाला में एक घायल (फोटो: दूबेजी)इधर गरमनाला रोड में स्कूटी-बाइक में टक्कर होने से स्कूटी सवार बाबू लाल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाबू लाल का पैर टूट गया. घायल को इलाज के लिए एमजीएम लाया गया. जहां उनके पैर का प्लास्टर किया गया.वह मानगो के रहने वाले हैं. घायल ने बताया कि वह किसी काम से स्कूटी से हल्दीपोखर जा रहे थे. उसी दौरान गरमनाला के पास एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह गिर गये. राहगीरों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
