कीताडीह : घर से नकद समेत मोबाइल चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास स्थित सुरेंद्र सिंह जायसवाल के घर से चोरों ने दो हजार रुपये की नकदी समेत तीन मोबाइल फोन की चोरी कर ली. सुरेंद्र सिंह ने जब चोरी गये मोबाइल फोन पर संपर्क किया, तो चोरों ने उनसे 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. इस संबंध में सुरेंद्र […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास स्थित सुरेंद्र सिंह जायसवाल के घर से चोरों ने दो हजार रुपये की नकदी समेत तीन मोबाइल फोन की चोरी कर ली. सुरेंद्र सिंह ने जब चोरी गये मोबाइल फोन पर संपर्क किया, तो चोरों ने उनसे 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. इस संबंध में सुरेंद्र ने परसुडीह थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना बीती रात की है. सुबह तीन बजे नींद खुली तो सुरेंद्र सिंह को घटना की जानकारी हुई. चोर मोबाइल व रुपयों के अलावा एटीएम कार्ड तथा पेन कार्ड भी ले गये.