सरप्लस पूल भेजे जायेंगे कोक प्लांट के कर्मचारी
जमशेदपुर. टाटा स्टील के सरप्लस पूल को खत्म करने की जहां बातचीत चल रही थी, वहीं कर्मचारियों की सरप्लस पूल में इंट्री हो रही है. इसके तहत कोक प्लांट के बैटरी नंबर तीन के करीब 58 कर्मचारियों को सरप्लस पूल में भेजा जा रहा है. उन कर्मचारियों का कोई काम नहीं रह गया है, इस […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के सरप्लस पूल को खत्म करने की जहां बातचीत चल रही थी, वहीं कर्मचारियों की सरप्लस पूल में इंट्री हो रही है. इसके तहत कोक प्लांट के बैटरी नंबर तीन के करीब 58 कर्मचारियों को सरप्लस पूल में भेजा जा रहा है. उन कर्मचारियों का कोई काम नहीं रह गया है, इस कारण ये सरप्लस पूल में रखे जायेंगे. इसके बाद जरूरत पड़ने पर उनको वापस लिया जायेगा. अगर सारे कर्मचारी सरप्लस पूल में ही रह जाते हैं, तो उनको एक साल का मिलने वाला मेडिकल एक्सटेंशन नहीं मिलेगा. इससे कर्मचारियों को काफी नुकसान होगा.