टैगोर कविता पाठ दिवस समारोह आयोजित

(फोटो टैगोर के नाम से सेव है)विभिन्न भाषाओं के कवियों ने किया कविता पाठटैगोर सोसायटी में हुआ समारोह का आयोजनजमशेदपुर : टैगोल सोसायटी की ओर से मंगलवार संध्या सोसाइटी परिसर में टैगोर कविता पाठ दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के 21 लोगों ने कविता पाठ किया. ज्ञात हो कि 102 वर्ष पूर्व आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 1:05 AM

(फोटो टैगोर के नाम से सेव है)विभिन्न भाषाओं के कवियों ने किया कविता पाठटैगोर सोसायटी में हुआ समारोह का आयोजनजमशेदपुर : टैगोल सोसायटी की ओर से मंगलवार संध्या सोसाइटी परिसर में टैगोर कविता पाठ दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के 21 लोगों ने कविता पाठ किया. ज्ञात हो कि 102 वर्ष पूर्व आज ही के दिन कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने रोडेंस्टाइन के घर में अपनी मशहूर काव्यकृति ‘गीतांजलि’ की कविताओं का पाठ किया था, जिसमें अंग्रेजी के जाने-माने कवि यीट्स, एजरा पाउंड, रीज, एंड्रयूज आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. उसी काव्य पाठ की स्मृति में टैगोर कविता पाठ दिवस का आयोजन किया जाता है. संस्था के महासचिव आशीष चौधरी ने अपने संबोधन में कविगुरु की कविताओं से प्रेरणा लेने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि महाकवि की कविताओं में ऊर्जा निहित है, जिनके पाठ मात्र से जीवन की अनेक मुश्किलें आसान हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि कविगुरु के मशहूर कविता ‘यदि तोर डाक सुने केउ ना आसे, तबे एकला चलो रे…’ से ही क्रांति का सूत्रपात हुआ, जिसके आलोक में 103रे वर्ष में इस दिवस का महत्व और बढ़ जाता है. उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए टैगोर सोसायटी सहित सभी साहित्य प्रेमियों, विशेष कर रवींद्रनाथ टैगोर की कविताओं में रुचि रखने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके बाद 21 कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ीं, जिनमें बांग्ला के अलावा हिंदी, ओडि़या, असमिया, गुजराती, अंग्रेजी आदि भाषाओं के कवि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version