जनसंख्या वृद्धि का अर्थव्यवस्था पर होगा असर
जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने किया. संगोष्ठी में विषय प्रवेश अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. एल सी दास ने किया. इस मौके पर जनसंख्या वृद्धि एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव […]
जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने किया. संगोष्ठी में विषय प्रवेश अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. एल सी दास ने किया. इस मौके पर जनसंख्या वृद्धि एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव विषय पर अपने विचार रखा.
इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को संतुलित बनाये रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण काफी जरूरी है. इसमें डॉ एके महापात्र, डॉ डीएन उपाध्याय, प्रो. एसके सिंह, डॉ टी पांडेय, डॉ पूनम सहाय, डॉ पीके आचार्य और डॉ बिंदु पाहन ने अपने विचार रखे.
इसमें अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों में अमृता कुमारी, आर कच्छप, नेत्रनंद प्रधान, सतनाम, बसंत कुमार दास, भवेश कुमार, लक्ष्मी समेत कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संचालन डॉ एसके ईश्वर ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ जेपी शर्मा ने किया.