जमशेदपुर: टेल्को, टाटा मोटर्स अस्पताल के पास स्थित झाड़ी में सोमवार को युवती से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे खड़ंगाझाड़ निवासी श्यामसुंदर मिश्र की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर टेल्को पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है है.
पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया है कि वह बाजार से अपनी बहन के साथ टाटा मोटर्स अस्पताल के पास सीएन टाइप क्वार्टर स्थित आवास लौट रही थी. उसी दौरान श्यामसुंदर आया और उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा. मना करने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और झाड़ी में ले गया. जहां उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर उसकी बहन भी आ गयी और उसने भी शोर मचाया जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने श्यामसुंदर को पकड़ लिया. उसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इलाजरत की मौत : जंगली सुअर के हमले में घायल होकर एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे भरत सिंह(70) की सोमवार को मौत हो गयी. वह दो दिनों से इलाजरत थे.