बाल-बाल बचे कोड़ा दंपती और जमशेदपुर के डीटीओ

रांची/जमशेदपुर: इंडिगो के यात्री उस समय बाल-बाल बच गये जब विमान के टेक ऑफ के समय पक्षी टकरा गया. विमान में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उनकी पत्नी सह विधायक गीता कोड़ा सहित 118 यात्री सवार थे. इस विमान में जमशेदपुर के परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जॉर्ज कुमार भी सवार थे. वे भी इस दुर्घटना में बाल-बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 10:55 AM

रांची/जमशेदपुर: इंडिगो के यात्री उस समय बाल-बाल बच गये जब विमान के टेक ऑफ के समय पक्षी टकरा गया. विमान में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उनकी पत्नी सह विधायक गीता कोड़ा सहित 118 यात्री सवार थे. इस विमान में जमशेदपुर के परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जॉर्ज कुमार भी सवार थे. वे भी इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि डीटीओ चेन्नई में अपने पिता का इलाज कराने के लिए जा रहे थे.

विमान संख्या 6ई-494 (दिल्ली-पटना-रांची-दिल्ली) निर्धारित समय सुबह 9.40 बजे रांची पहुंची. विमान यात्रियों को लेकर सुबह 10.10 बजे उड़ान भरने के रनवे पर गया. सुबह 10.12 बजे विमान के टेक ऑफ के समय दक्षिणी द्वार के पास विमान से पक्षी टकराया और जोरदार आवाज हुई. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और विमान को सुरक्षित रोक लिया. विमान में 124 लोग सवार थे. इसमें रांची से 91, पटना से 27 यात्री व 06 क्रू मेंबर सवार थे.

यात्रियों को विमान के कर्मचारियों ने बताया कि विमान से पक्षी टकरा गया है इस लिए विमान को ठीक करने के बाद ही दोबारा ले जाया जायेगा. दोपहर 12.30 बजे विमान रद्द करने की घोषणा की गयी. विमान से जाने वाले यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर हंगामा किया. इसके बाद कई यात्रियों ने टिकट रद्द करा लिया. जबकि कुछ यात्रियों ने एयर इंडिया, गो एयरवेज में टिकट लिया.

क्या कहते हैं एयरपोर्ट निदेशक
एयरपोर्ट निदेशक राजू राघवेंद्र कुमार ने कहा कि विमान से पक्षी टकराया है. जल्द ही रांची नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठ करेंगे. कई बार मांस-मछली दुकानों को हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. पर्यावरण समिति द्वारा जल्द ही एयरपोर्ट की दक्षिणी दिशा में लगे पेड़ की कटाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version