72 घंटे बाद गरीब नवाज मुहल्ले में आयी बिजली (1 जुगसलाई)

जमशेदपुर. जुगसलाई गौरी शंकर रोड के पटना कॉलोनी, पहलवान डेरा और गरीब नवाज कॉलोनी में बुधवार को 72 घंटे बाद बिजली आयी. विगत एक सप्ताह से लोग बिजली संकट से जूझ रहे थे. झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के नेता समद अंसारी, सद्दाम सिद्दकी व अन्य ने विद्युत एसडीओ अभय कुमार से मिलकर 500 केवी का ट्रांसफॉर्मर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. जुगसलाई गौरी शंकर रोड के पटना कॉलोनी, पहलवान डेरा और गरीब नवाज कॉलोनी में बुधवार को 72 घंटे बाद बिजली आयी. विगत एक सप्ताह से लोग बिजली संकट से जूझ रहे थे. झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के नेता समद अंसारी, सद्दाम सिद्दकी व अन्य ने विद्युत एसडीओ अभय कुमार से मिलकर 500 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की थी. इसके बाद क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर लगा. इस दौरान आमीर हुसैन, मो बाशीर रजा, काशिफ आलम, मो शहनवाज, मो इबरार, मो कमरान, इजाज हैदर, मो सलीम आदि सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version