कैंप लगा कर 86 हजार बिजली बिल की वसूली
प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा कैंप लगा कर उपभोक्ताओं से मासिक बिजली बिल की वसूली की गयी. यह कैंप कराइकेला पंडा निवास में विभाग के कर्मचारी रामचंद्र राम द्वारा लगाया गया. कैंप सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलाया गया. सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान किया. कैंप में कुल […]
प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा कैंप लगा कर उपभोक्ताओं से मासिक बिजली बिल की वसूली की गयी. यह कैंप कराइकेला पंडा निवास में विभाग के कर्मचारी रामचंद्र राम द्वारा लगाया गया. कैंप सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलाया गया. सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान किया. कैंप में कुल 86 हजार 945 रुपये वसूला गया. इधर उपभोक्ताओं का कहना है कि 50 घंटे से बिजली गांव में नहीं है. लगातार बिजली विभाग ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. बता दें कि कराइकेला में प्रत्येक माह मासिक बिजली बिल की वसूली विभाग द्वारा कैंप लगा कर की जाती है. कैंप में कराइकेला, नकटी, हुडागंदा, सुवानसाई, कीतापीड़, बाउरीसाई, ओटार, लांडुपोदा, समेत दर्जनों गांवों के उपभोक्ताओं ने कैंप में बिजली बिल का भुगतान किया. मौके पर बिजली मिस्त्री कृष्णा साहु, कमल बारीक, विजय मिश्रा, अशोक सारंगी, तापेश्वर गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.