10 जुलाई से होगी एसए-1 की मूल्यांकन परीक्षा : बीइइओ
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी मंे गुदड़ी प्रखंड की गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया़ इस मौके पर प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आगामी 10 जुलाई से एसए-1 का मूल्याकंन आयोजन करने का निर्देश बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने दिया़ इस मौके पर शिक्षकों ने फोटो युक्त सामाजिक आंकेक्षण का प्रतिवेदन, फोटो युक्त शौचालय […]
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी मंे गुदड़ी प्रखंड की गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया़ इस मौके पर प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आगामी 10 जुलाई से एसए-1 का मूल्याकंन आयोजन करने का निर्देश बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने दिया़ इस मौके पर शिक्षकों ने फोटो युक्त सामाजिक आंकेक्षण का प्रतिवेदन, फोटो युक्त शौचालय की स्थिति, प्रयास, बुनियाद कार्यक्रम, एमडीएम, असैनिक कार्य प्रगति का प्रतिवेदन आदि जमा किया़ मौके पर बीपीओ संतोष गुप्ता, सीआरपी डॉक्टर महतो, शिव कुमार प्रधान समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे़