ऑर्ट विनर, हबल रनर (फोटो : मनमोहन.)
एमएनपीएस में एस्ट्रोनॉमी क्विज आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में एस्ट्रोनॉमी क्लब की ओर से बुधवार को एस्ट्रोनॉमी क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की छठी से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की चार टीमें सगन, हेली, ऑर्ट व हबल शामिल हुईं. प्रतियोगिता में टीम ऑर्ट विनर व टीम हबल रनर रही. टीम सगन […]
एमएनपीएस में एस्ट्रोनॉमी क्विज आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में एस्ट्रोनॉमी क्लब की ओर से बुधवार को एस्ट्रोनॉमी क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की छठी से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की चार टीमें सगन, हेली, ऑर्ट व हबल शामिल हुईं. प्रतियोगिता में टीम ऑर्ट विनर व टीम हबल रनर रही. टीम सगन तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता चार राउंड में संपन्न हुई. प्रिंसिपल आशु तिवारी ने विजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को एस्ट्रोनॉमी के संबंधी ज्ञानवर्द्धन की आवश्यकता पर बल दिया. छात्र सैयद आबिद अब्दुल्लाह, कुमार तनय व अविनाश कुमार ने क्विज मास्टर की भूमिका निभायी. यह आयोजन स्कूल की एस्ट्रोनॉमी क्लब मॉर्डरेटर चैताली मंडल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.पुरस्कृत टीम व प्रतिभागीप्रथम : ऑर्ट-इशिका वर्मा, ईशान कुमार, आरिफ इरफान खान, आयुष कुमार, आर शशांतद्वितीय : हबल-आदित्य कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, अंजुम श्रीवास्तव, वग्निशा पीयूष, अनुराग पराशरतृतीय : सगन-विशाल कुमार, पीयूष शर्मा, कृतिका मिश्र, आशीष, अभिज्ञान किशोर