गोविंद विद्यालय : वाद-विवाद में शहनाज प्रथम
जमशेदपुर. तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का विषय था ‘दूरदर्शन हिंसा का कारण है अथवा नहीं’. इसमें स्कूल की छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कक्षा सात बी (डेफोडिल्स हाउस) की छात्रा शहनाज परवीन ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं आठ सी (कॉसमास […]
जमशेदपुर. तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का विषय था ‘दूरदर्शन हिंसा का कारण है अथवा नहीं’. इसमें स्कूल की छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कक्षा सात बी (डेफोडिल्स हाउस) की छात्रा शहनाज परवीन ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं आठ सी (कॉसमास हाउस) की छात्रा ओंकार सिमरन द्वितीय और छठी बी (लोटस हाउस) की छात्रा अलका कुमारी तृतीय रही. निर्णायक मंडली में शिक्षिका नौशाद रजिया और नीता रानी शामिल थीं.