मानगो मून सिटी में लगा पुस्तकों का मेला (मनमोहन-1)

गायत्री परिवार कर रहा है आयोजन6 तक चलेगा मेले का आयोजनजमशेदपुर . अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर की ओर से मानगो मून सिटी प्रांगण में बुधवार को पांच दिवसीय गायत्री साहित्य पुस्तक मेला आरंभ हुआ. मुख्य अतिथि गायत्री शक्तिपीठ, टाटानगर के प्रबंधक ट्रस्टी के प्रभाकर राव और ट्रस्टी दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से मेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

गायत्री परिवार कर रहा है आयोजन6 तक चलेगा मेले का आयोजनजमशेदपुर . अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर की ओर से मानगो मून सिटी प्रांगण में बुधवार को पांच दिवसीय गायत्री साहित्य पुस्तक मेला आरंभ हुआ. मुख्य अतिथि गायत्री शक्तिपीठ, टाटानगर के प्रबंधक ट्रस्टी के प्रभाकर राव और ट्रस्टी दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से मेले का विधिवत उद्घाटन किया. पांच दिवसीय उक्त पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के लोगों के उपयोग में आने वाली पुस्तकें उपलब्ध हैं, वैसे गायत्री परिवार के संस्थापक पं श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित पुस्तकें विशेष रूप से रखी गयी हैं. पुस्तक मेला आगामी 6 जुलाई तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से लेकर अपराह्न एक बजे तथा संध्या चार बजे से रात्रि नौ बजे तक खुला रहेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में रेखा शर्मा, सरोज पांडेय, अंजु ठाकुर, मनीषा, सुशीला देवी, धरती देवी एवं कमल किशोर आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version